जो खाता है गुटका
हो जाता गालचुटका
जो खाता है पान
देता सबको ज्ञान
जो पीता है चाय
तरोताजा हो जाय
रोज पिये जो दारू
बन जाता है बीमारू
जो पीता है पानी
बनी रहती है जवानी
बड़ो की करे जो आदर
पाए प्रेम की चादर
जो पुस्तक पढ़ता है
ज्ञान बढ़ता रहता है
सुबह करे जो ध्यान
हो उसका कल्याण
जो मेहनत करता है
आगे वो बढ़ता है
प्यार बढ़ाता है जो
प्यार ही पाता है वो।
अब सोने जाता हूँ
कल वापस आता हूँ।
12.01.2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें