शिक्षक ऐसा चाहिए
जो अच्छे मार्क्स दिलाए,
दूर से प्रणाम उनको
जो अच्छी बात सिखाए।
कदाचार से पास कराए
सदाचार तो भांड मे जाए,
ऐसे गुरुओं को सलाम जो
लेन देन का जुगाड़ लगाए ।
शिक्षक ऐसा चाहिए
जो किसी तरह नंबर बढ़वाए,
दूर से प्रणाम उनको जो
जीवन मे नैतिकता सिखाए।
जो परीक्षा में हेरा-फेरी कराए
चार सौ बीसी से पास कराए,
ऐसे गुरुओं को सलाम जो
ईमानदारी से हमे बचाए ।
जो दाखिले में सेटिंग करवाए
काउंसलिंग में जुगाड़ सिखाए ,
ऐसे गुरुओं को सलाम जो
कदाचार का गुड़ सिखाए ।
शिक्षक ऐसा चाहिए
जो अच्छे मार्क्स दिलाए,
दूर से प्रणाम उनको
जो अच्छी बात सिखाए।
- (15.07.2024)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें