Thursday 22 December 2022

मन की अभिलाषायें


 

गर देखनी हो तनहाइयां

तो दिल मे मेरे झांक लो

हो पैमाना तेरे पास तो,

दर्द मेरा आंक लो

इन पहाड़ों में कहीं पिस रही

मन की अभिलाषायें कई

चढ कर उपर लुढक जाती हैं

मन की आशाएं कई

ये खेत हैं कपास के,

या जैसे स्वयं मैं हीं हूं

पक कर भी स्वेतवर्णिय

उडने को बस तैयार हूं

पर जो है बागवां मेरा

बांधना है मुझको चाहता

ढंकने समाज की नग्नता,

मुझको लुटाना चाहता

जाने उन्हे क्या प्रिय है

अभिलाषा मेरी, या समाज की

यह चिरप्रतीक्षित प्रश्न है

या बस समस्या आज की

जो भी हो, अंतिम पंख तक

उड़ने की चाहत मन मे है

जो वक्त हो तो देख लेना

ये द्वंद तो जीवन मे है !!

-       15 नवंबर 2011

No comments:

Post a Comment