Sunday 12 June 2016

देखो एनबीई ने कायम की मिसाल रसीया

आया साल ७५,
भारत में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल हुआ था बद्तर
खाली पडे. थे अस्पताल और
मिलते नही थे डाक्टर

तब श्रीमती इंदिरा गांधी
ने एक समिति बनाया
जिसकी अनुसंशा पर
एनबीई का गठन करवाया

करने स्नातकोत्तर डाक्टरों की
फ़ौज तैयार रसिया
देखो एनबीई ने कायम की मिसाल रसीया
जोरदार रसिया, बेमिसाल रसिया

विदेशी चिकित्सा स्नातक
बनने लगे थे घातक
बिना ग्यान की डिग्री भाई
कामयाब हो कहां तक ?

तब सुप्रीमकोर्ट आगे आया
स्क्रीनिंग टेस्ट रेग्युलेशन लाया
एमसीआई में पंजीकरण के
नए नियम बनाया

बनाया एनबीई को एफ़एमजी
करवाने का जिम्मेवार रसिया
देखो एनबीई ने कायम की मिसाल रसीया
जोरदार रसिया, बेमिसाल रसिया


डीएनबी एडमिशन
होता था बिना परमिशन
भाई-भतीजे से भरने लगे थे
अस्पताल और इंस्टीच्युशन

एनबीई ने तब सोचा
कुछ तो है भाई लोचा
पारदर्शिता लाकर क्यूं न
बंद करें ये सिस्टम ओछा

बनाया केंद्रिक्रित कांउसेलिंग को
प्रवेश का आधार रसिया
देखो एनबीई ने कायम की मिसाल रसीया
जोरदार रसिया, बेमिसाल रसिया


हमने भलीभांति ये जाना
अगर है ग्यान बढाना
बडे. शोधकर्ताओं को होगा
आपस में मिलवाना

इसीलिए तो हाए
एनबीई ने किए उपाय
बडी संस्थाओं में जाकर कितने ही
सीएमई और कान्फ़्रेंस कराए

बढाया डीएनबी ट्रेनी और शिक्षकों
का ग्यान रसिया
देखो एनबीई ने कायम की मिसाल रसीया
जोरदार रसिया, बेमिसाल रसिया


वर्ष २०१२ आया
एनबीई ने परीक्षाओं में
नए तकनीकि अपनाया
एमसीक्यू परीक्षाओं को
पेपरलेस बनाया
प्रोमेट्रीक से करार करके
सीबीटी ले आया

करने झटपट रिजल्ट तैयार रसिया
देखो एनबीई ने कायम की मिसाल रसीया
जोरदार रसिया, बेमिसाल रसिया


पोस्टग्रेजुएट एडमिशन
बन गया था टेंशन
नए छात्रों के प्रवेश में कैसे
खतम करें करप्शन!
एनबीई तब आगे आया
नई योजना लाया
सरकारी तंत्र से मिलकर
नया समीकरण बनाया

लेकर आया तब एआईपीजीएमई
की सौगात रसिया
देखो एनबीई ने कायम की मिसाल रसीया
जोरदार रसिया, बेमिसाल रसिया


रुका यहीं नही भाया
एनबीई ने देश-विदेश में
अपना लोहा मनवाया
अंतर्रष्ट्रीय मंच पर भी
अपने कदम बढाया
मोरिसस में जाकर
डेंटल का एक्जाम कराया

किया सीजीएचएस भर्ती भी
कामयाब रसिया
देखो एनबीई ने कायम की मिसाल रसीया
जोरदार रसिया, बेमिसाल रसिया



ऐसा समय भी आया
डीएनबी ने देश विदेश में
ऐसा नाम कमाया
बनाया डीएनबी को तब
बराबरी का हकदार रसिया
देखो एनबीई ने कायम की मिसाल रसीया
जोरदार रसिया, बेमिसाल रसिया

मनाया एनबीई ने अपना ३४वां साल रसिया
जोरदार रसिया, बेमिसाल रसिया

(२९.०२.२०१६) 

No comments:

Post a Comment